Introduction of Computer [ in Hindi ]

Introduction of computer – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं, जो अलग-अलग यूनिट से मिलकर बनी होती हैं। यूजर के द्वारा इनपुट यूनिट से प्रोसेसिंग यूनिट को इनपुट ( डाटा + इंस्ट्रक्शन ) भेजे जाते हैं। प्रोसेसिंग यूनिट भेजे गए डाटा को इंस्ट्रक्शन के आधार पर प्रोसेस करके इनफार्मेशन में बदलता हैं। जिसे यूजर आउटपुट यूनिट के द्वारा प्राप्त करता हैं।

कंप्यूटर एक हार्डवेयर डिवाइस हैं, जिसे चलाने के लिए सॉफ्टवेयर अर्थार्त प्रोग्राम का सहारा लेना होता हैं। अलग-अलग यूनिट से बने होने के कारण इसे सिस्टम भी कहा जाता हैं। यूजर को कंप्यूटर की दुनिया में ह्यूमनवेयर भी कहा जाता हैं।

Computer शब्द Compute से बना जिसका अर्थ गणना करना होता हैं और इसे हिंदी में संगणक कहा जाता हैं।

ऊपर गहरे किये गये शब्दों ( इनपुट यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट, आउटपुट यूनिट ) को आगे समझते हैं जो की मिलकर कंप्यूटर आर्किटेक्चर बनाते हैं।

Computer आर्किटेक्चर
 Computer_Process
  • यूजर इनपुट डिवाइस के माध्यम से डेटा कंप्यूटर में इनपुट करता हैं।
  • कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गये इनपुट डेटा पर प्रोसेसिंग करता हैं।
  • आउटपुट डिवाइस की सहायता से यूजर को परिणाम दिखता हैं।

इनपुट यूनिट

जिनके द्वारा डाटा को प्रोसेसिंग यूनिट ( कंप्यूटर के मस्तिष्क ) तक भेजा जाता हैं। कंप्यूटर में इनपुट देने के लिए कई इनपुट डिवाइस को प्रयोग में लिया जाता हैं।

जैसे कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, बार कोड रीडर, लाइट पेन आदि।

प्रोसेसिंग यूनिट

यानि सीपीयु, इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता हैं। यह डाटा ( रॉ फेक्ट ) को प्रोसेस करके इनफार्मेशन में बदलता हैं। सीपीयु का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता हैं।

CPU के मुख्यतः तीन भाग होते हैं –

  • ALU ( अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट ) – यह भाग अर्थमेटिक तथा लॉजिक ऑपरेशन को ऑपरेट करता हैं, जैसे जोड़ ( + ), बाकी ( – ), गुणा ( * ) तथा डिवाइड ( / ) करना। लॉजिक ऑपरेशन जैसे तुलना करना छोटा ( < ), बड़ा ( > ), बराबर ( = ) आदि।
  • CU ( कण्ट्रोल यूनिट ) – यह इनपुट यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट, मैमोरी तथा आउटपुट यूनिट में सामंजस्य बनाता हैं। इनको कंट्रोल करता हैं। इसे कंप्यूटर का नेर्वेस सिस्टम भी कहा जाता हैं।
  • Memory – यह प्राइमेरी मेमोरी हैं। इसे आगे विस्तार में पढ़ेंगे।

आउटपुट यूनिट

प्रोसेसिंग यूनिट से प्रोसेस्ड डाटा ( इनफार्मेशन ) परिणाम के रूप में यूजर को प्राप्त होता हैं। इसे देखने या फिजिकल रूप में प्राप्त करने के लिए आउटपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता हैं।

यह मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं – सॉफ्ट कॉपी तथा हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस।

कंप्यूटर यूजर को उसी तरह का परिणाम देता हैं जिस तरह का डेटा इनपुट किया गया हैं। यदि यूजर डेटा गलत इनपुट करता हैं तो आउटपुट भी गलत ही प्राप्त होता हैं। इसी को GIGO कहा जाता हैं यानि गार्बेज इन गार्बेज आउट

कंप्यूटर का पूर्ण रूप –

यहाँ कंप्यूटर का पूर्ण रूप देखते हैं यानि हर एक अल्काफाबेट का पूरा अर्थ क्या हैं –

computer पूर्ण रूप

Computer Full Form

Introduction of Computer