Computer Architecture
कंप्यूटर आर्किटेक्चर (Computer Architecture)
कंप्यूटर की आंतरिक संरचना में Use किए जाने वाले Devices को कार्य के आधार पर चार इकाइयों में विभाजित किया जा सकता हैं।
1. इनपुट इकाई (Input Unit) –
इसमें वे सभी Devices आती हैं जिनका Use Computer System में Data इनपुट करने तथा Instructions देने के लिए किया जाता हैं। Normally इनपुट के लिए प्रयोग किए जाने वाले Device कीबोर्ड, माउस, लाइट पेन एवं ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR) आदि है जिन्हें हम आगे विस्तार से पढ़ेंगे। >> Input Devices
2. प्रोसेसिंग इकाई (Processing Unit) –
कंप्यूटर सिस्टम में क्रिया से संबंधित सभी कार्य Processing Unit द्वारा किए जाते हैं इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) कहा जाता हैं। सीपीयू कई कंपोनेंट से मिलकर बना होता है, इसके दो मुख्य अंग होते हैं एक अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU) और दूसरा कंट्रोल यूनिट (CU)। मानव शरीर में जिस प्रकार सोचने विचारने क्रिया करने तथा शरीर को नियंत्रित करने से संबंधित सभी कार्य मस्तिष्क के द्वारा किए जाते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर सिस्टम में सभी कार्य सीपीयू द्वारा किए जाते हैं माइक्रो कंप्यूटर सिस्टम में सीपीयू अथवा प्रोसेसर एक चिप पर जुड़े होते हैं जिसे हम माइक्रो प्रोसेसर कहते हैं माइक्रो प्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग होता है इसकी दो मूल अंग कंट्रोल यूनिट और अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट हैं।
डाटा प्रोसेसिंग से रिलेटेड सभी कार्य कंट्रोल यूनिट (CU) द्वारा किए जाते हैं कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर सिस्टम को बताता है कि प्रोग्राम के निर्देशों को कैसे एग्जीक्यूट किया जाए यह मेमोरी एवं अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल की गतिविधि को निर्देशित करता है यह इनपुट आउटपुट उपकरणों के मध्य सिग्नल को भी निर्देशित करता हैं। ए एल यू दो प्रकार से कार्य करता है एक अर्थमैटिक और दूसरा लॉजिक। अर्थमैटिक ऑपरेशन द्वारा मूल गणितीय ऑपरेशन जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा तथा भाग आदि और लॉजिक ऑपरेशन द्वारा तुलनात्मक ऑपरेशन जैसे – =,<,> आदि कार्य किये जाते हैं।
3. स्टोरेज इकाई (Storage Unit) –
मेमोरी यूनिट Computer System कि वह इकाई है जो Input Unit द्वारा इनपुट किए गए डाटा को स्थाई (Permanent) या अस्थाई (Temporarily) रूप से स्टोर करके रखती हैं। इन्हें प्राइमरी या मुख्य मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है रैम, रोम आदि। प्राइमरी मेमोरी रैम एक अस्थाई मेमोरी है जबकि ROM स्थाई मेमोरी हैं। RAM को वोलेटाइल व ROM को नॉन-वोलेटाइल मेमोरी के नाम से भी जाना जाता हैं। वोलेटाइल वह मेमोरी जिसमे विद्युत की आपूर्ति बंद होने पर सारा data ख़त्म हो जाता हैं तथा नॉन-वोलेटाइल जिसे निर्माता कंपनी द्वारा प्रोग्राम्ड किया जाता हैं, विद्युत की आपूर्ति बंद होने पर डाटा खत्म नहीं होता हैं।
4.आउटपुट यूनिट (Output Unit) –
वे सभी उपकरण जिनका प्रयोग Processing के बाद सूचना, निर्देशों तथा परिणामों को स्थाई या अस्थाई रूप से प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। मॉनिटर प्रिंटर स्पीकर आदि मुख्य Output Devices उपकरण हैं। Output Devices
3 thoughts on “Computer Architecture [ in Hindi ] | कंप्यूटर आर्किटेक्चर”
Comments are closed.