DropCap Command का प्रयोग Microsoft Word में न्यूज़ पेपर के फर्स्ट पैराग्राफ के फर्स्ट लेटर जैसा प्रभाव डालने के लिए किया जाता हैं। DropCap का प्रयोग करने के लिए Insert Tab के Text Group में उपस्थित Drop Cap Command को प्रयोग किया जाता हैं।
Drop Cap Position
जब Insert Tab के Drop Cap Command पर क्लिक किया जाता हैं तो Dropped तथा In Margin Drop Cap Options दिखाई देते हैं। इससे पैराग्राफ के फर्स्ट वर्ड के फर्स्ट Letter को Position किया जाता हैं। नीचे Figure में Drop Cap के Dropped को उदाहरण सहित दिखाया गया हैं।
Dropped
Drop Cap Dropped Position
Dropcap के Dropped Position को जब चुना जाता है तो word का फर्स्ट लेटर by default पैराग्राफ की फर्स्ट 3 lines के बराबर तथा पैराग्राफ के अंदर की साइड में रहता हैं। जिसे आवश्यकतानुसार कम व ज्यादा किया जा सकता हैं ।
In Margin
Drop cap In Margin Position
Dropcap के In Margin Position को जब चुना जाता है तो Word का फर्स्ट लेटर by default पैराग्राफ की फर्स्ट 3 Lines के बराबर तथा पैराग्राफ के अंदर की साइड में ना होकर मार्जिन में रहता हैं। जिसे आवश्यकतानुसार कम व ज्यादा किया जा सकता हैं ।
Drop Cap Options
ड्राप कैप Command के ड्राप कैप ऑप्शन पर क्लिक करने पर Drop Cap Dialogue Box ओपन होता है, इस डायलॉग बॉक्स में पोजीशन तथा Options दो तरह के विकल्प होते हैं। दोनों विकल्पों में से Position वाले विकल्प Dropped व In Margin को इस Article में ऊपर दर्शाया गया हैं, तथा Options वाले विकल्प में Fonts, Lines to Drop और Distance From Text विकल्प हैं। Font विकल्प की सहायता से First Letter के Font को Change किया जा सकता हैं। Lines to Drop में 1 से 10 के बीच की Value दी जाती हैं तथा By Default यह वैल्यू 3 होती हैं इसे कम (1) व अधिक (10) किया जा सकता हैं, Input की गई Value के बराबर Paragraph की lines फर्स्ट Letter के बराबर हो जाती हैं। First Letter तथा Lines के बीच दूरी कम व अधिक करने के लिए Distance From Text विकल्प का प्रयोग किया जाता हैं।
5 thoughts on “Drop Cap in Microsoft Word”