Function of Windows Key on Keyboard

function of windows key on keyboard
Windows Key

हम जानेगें जिस तरह से पहले पोस्ट में हमने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सरल से कठिन शॉर्टकट कीज को जाना उसी तरह से इस पोस्ट में कम्प्यूटर कीबोर्ड पर स्थित विंडोज कीज के साथ अन्य कीज ( function of windows key on keyboard ) का प्रयोग किस तरह से किया जाता हैं। जानेगें Windows shortcut keys.

Windows logo –

टॉगल कीज क्या होती हैं ?

यह एक तरह से टॉगल की हैं, सामान्यतः टॉगल कीज तब काम में ली जाती हैं जब किसी कार्य को चालू या बंद करने के लिए किया जाना हैं। एक बार दबाने पर कार्य चालू और वापस से दबाने पर बंद हो जाता हैं। Windows Keys को दबाने पर स्टार्ट मेनू डिस्प्ले व वापस से दबाने पर हाईड हो जाता हैं। इसी तरह से Caps Lock, Num Lock भी टॉगल की के उदाहरण हैं।

Windows keys को Win Keys द्वारा भी दर्शाया जाता है।

Windows Key + A

Action Center / Notification Pane Open करने के लिए Windows Shortcut Key Win + A का प्रयोग किया जाता हैं। नोटिफिकेशन पेन विंडोज में राइट साइड से डिस्प्ले होता हैं। नीचे फिगर में हैं –

Win key + A
Action Center / Notification Pane

Windows Key + B

Notification Area को सेलेक्ट करने के लिए Win + B कीज का प्रयोग किया जाता हैं तथा सेलेक्ट करने के बाद ओपन करने के लिए Return Key ( Enter Key ) का प्रयोग किया जाता हैं।

win + B
Icon

Windows + C

इस कीज का प्रयोग विण्डोज़ में Cortana को Open करने के लिए किया जाता हैं, जिससे Voice Command देकर विंडोज़ को हैंडल किया जा सकता हैं।

Win + D

डेस्कटॉप पर ओपन सभी विंडोज़ को एक साथ Minimize करने के लिए Win + D का प्रयोग करते हैं।

Win + E

फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए

Win + F

स्क्रीनशॉट लेने व फीडबैक हब ओपन करने के लिए

Win + H

Win + H Key का प्रयोग Share Pane खोलने के लिए किया जाता हैं।

Windows Key + I

Win + I Key को विंडोज सेटिंग के लिए

Windows Logo + K

Device pane खोलने के लिए

windows logo +K

Windows Logo + L

इस Windows Shortcut Keys के द्वारा कम्प्यूटर को लॉक किया जा सकता हैं।

Win + M

सभी ओपन विंडो को मिनीमाइज करने के लिए

Windows + P

दूसरी डिस्प्ले को कॉन्फ़िगर करने के लिए प्रोजेक्ट पेन को खोलने के लिए Win + P का प्रयोग किया जाता हैं।

Win + R

Run dilogue box को खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Run Dilogue Box
Run Dilogue Box

Windows + S

इसके द्वारा कोर्टाना को कीबोर्ड से कमाण्ड देने के लिए, कोर्टाना को खोला जाता हैं।

Windows + T

Win + T का प्रयोग टास्कबार के आइकॉन को एक्टिवेट करने के लिए किया जाता हैं, बाद में एरो कीज के द्वारा एक आइकॉन से दूसरे पर जा सकते हैं।

Win + U

कीज का प्रयोग Ease of Access Center को खोलने के लिए किया जाता हैं।

Windows + X

इस windows shortcut keys का प्रयोग Windows tools and utilities मेन्यू को दर्शाने के लिए किया जाता हैं।

windows + X
Windows tools and utilities

नीचे सभी Keys Windows Logo के साथ प्रयोग की जाने वाली हैं। जैसे की Windows + Keys.

  • Window Key + Enter – कंप्यूटर में Narrator एक प्रोग्राम होता हैं जो डिस्प्ले होने वाले टेक्स्ट को बोलता हैं। Narrator Dialogue Box Open करने के लिए इस कीज को यूज़ किया जाता है।
  • PrtSc – इस keys का प्रयोग windows के साथ Display होने वाली Screen को Capture करने और Picture folder में सेव करने के लिए किया जाता हैं।
  • Win + Tab – इसका प्रयोग खुले हुए प्रोग्राम को स्क्रीन पर एक साथ Thumbnail के रूप में शो करने के लिए किया जाता हैं।
Read More…

Leave a Comment