What is Html in Hindi
यह एक Markup Language है, जिसे Web Document बनाने के लिए विकसित किया गया हैं Web Document यानि WebPage जो की एक Website का आधार होती हैं और html एक Web Page का आधार होती हैंl
- Web Document बनाने के लिए Tags का Use किया जाता हैंl html का Use Web Design करने के लिए किया जाता हैंl
- इसको 1990 में Develop Tim Burners-Lee ने किया था वो ही जिन्होंने 1989 WWW यानि World Wide Web को Develop किया था।
- जैसे कई Tags से मिलकर एक Web Page बनता हैं और कई Web Page मिलकर एक Website को Develop करने मे सहायक होते हैं।
HTML Full Form
Full Form मतलब पूर्ण रूप Hypertext Markup Language हैं। इसमें तीन Word है जिसका अर्थ हम नीचे समझते है –
Hypertext –
यह एक प्रकार का Normal Text ही होता है लेकिन इसकी विशेषता यह होती है की यह अपने साथ दुसरे Text को Link ( जोड़े ) रखता है जो किसी Event यानि Mouse click, Key pressके द्वारा Active होता हैंl Hypertext को ही Hyperlink कहते हैं और इसे इसी नाम से ज्यादा जाना जाता हैं। इसके द्वारा सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं image,video etc. को भी हाइपरलिंक बनाया जा सकता हैं और यह हाइपरमीडिया कहलाता है html में किसी भी Text को हाइपरलिंक बनाने के लिए Anchor Tag ( ) का use किया जाता हैl Hypertext linear ( क्रमबद्ध ) नहीं होता है इसे किसी भी क्रम में Active किया जा सकता हैं l
Hypertext word Ted Nelson द्वारा 1965 में दिया गया और जाहिर है की इस Term का Use करने वाले वो पहले व्यक्ति हैं l
Markup –
Html Page बनाने में Html Tags का Use किया जाता हैl Web Page पर Text Content किस तरह Display होगा ये Html Code के साथ ही Define कर दिया जाता हैं, और इसे ही Markup कहा जाता हैं।
जैसे – Web Page पर एक Text Aniqa Classes Markup करके Display करवाना है तो Html Code कुछ इस प्रकार लिखा जायेगा –
Aniqa Classes यहाँ i Italic को Represent करता हैl
Aniqa Classes Word Web Page पर Italic Display होगा इसे ही Markup कहते हैं l
Language –
Html एक Language है क्योंकि हर Language का Syntax होता है और इसमें Use होने वाले Html Code को Tag कहते है जिन्हें एक Syntax मे Code किया जाता हैं – Aniqa Classes b एक html tag है जिसका Use Text को Bold करने के लिए किया जाता है, इसमें एक Opening और एक Closing tag हैl इन्ही Tag के बीच में Text को लिखा जाता हैं यहाँ Aniqa Classes एक टेक्स्ट हैं। Opening Tag से Closing Tag तक Element कहलाता हैंl
Nice ! It’s very helpful.